AWARDS
हमारे कॉलेज की छात्रा प्रिया चतुर्वेदी (कक्षा 12B सत्र 2023-24) ने एटा मे दिनांक 30.05.24 में दैनिक जागरण एवं मंगलायतन यूनिवर्सिटी द्वारा कराये गये Scholarship and aptitude test में परीक्षा दी, इस परीक्षा में 50/50 अंक प्राप्त करके उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके लिये प्रिया को मंगलायतन यूनीवर्सिटी ने बी. टेक. में 100% scholarship तथा एक टैब गिफ्ट किया है।
हमारे विद्यालय के 12 B (2023-24) के होनहार विद्यार्थियों को रघुनाथ पैलेस, टाईगर लॉक फैक्ट्री के पास, जी.टी.रोड, अलीगढ़। में दैनिक जागरण द्वारा सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया